Education

Maharajganj News : हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम घोषित, दीपशिक्षा और अभिषेक मद्धेशिया ने किया जिला टॉप

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:-  माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट 2025 के परीक्षा परिणाम शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025 को घोषित कर दिए। इस वर्ष जिले के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उत्कृष्ट अंक हासिल किए।हाईस्कूल परीक्षा में दल सियार इंटरमीडिएट कॉलेज, रतनपुरवा मंसूरगंज की दीपशिक्षा और श्रीमती कौशल्या देवी इंटरमीडिएट कॉलेज, चौमुखा जखिरा की अनुपमा सिंह ने 96.67% अंकों के साथ जिला टॉप किया। आंचल (एसएस इंटरमीडिएट कॉलेज, करमतों) ने 96% अंकों के साथ दूसरा स्थान, शालिनी सिंह (रामप्यारे इंटरमीडिएट कॉलेज, बीजापार सिसवा) ने 95.33% अंकों के साथ तीसरा और अंशिका सिंह (इसी कॉलेज) ने 95.17% अंकों के साथ चौथा स्थान हासिल किया। अनन्या जायसवाल और अनूप गुप्ता ने 94.83% अंकों के साथ पांचवां स्थान प्राप्त किया।इंटरमीडिएट परीक्षा में अभिषेक मद्धेशिया (रामहर्ष इंटरमीडिएट कॉलेज, निचलौल) ने 95.60% अंकों के साथ प्रथम स्थान हासिल किया। दिव्या विश्वकर्मा (इसी कॉलेज) ने 94.60% अंकों के साथ दूसरा, खुशी वर्मा और पूजा ने 94% अंकों के साथ तीसरा, गरिमा राजभर और मोहिनी सिंह ने 93.80% अंकों के साथ चौथा, तथा आसमीन खातून ने 93.60% अंकों के साथ पांचवां स्थान प्राप्त किया।ये परिणाम छात्रों की मेहनत और शिक्षकों के मार्गदर्शन का प्रमाण हैं। जिला प्रशासन और स्कूल प्रबंधन ने टॉपर्स को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

यह भी पढ़ें : Maharajganj News : अंतर्जनपदीय स्थानांतरण में दो संदिग्ध शिक्षक, कार्यमुक्त होने के लिए झोंकी ताकत